Thursday, January 9, 2025
PatnaSamastipur

“मुंबई सेंट्रल-बरौनी एक्सप्रेस समेत 40 ट्रेनें रद्द: वाराणसी में रिमॉडलिंग काम की वजह लिया गया फैसला,देखिए पूरी लिस्ट

पटना।डेस्क।वाराणसी जंक्शन के कैंट पर यार्ड रिमॉर्डलिंग की वजह से 40 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 3 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। इस कारण पटना से चलने वाली भी कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी। गाड़ी सं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितम्बर, 1 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी सं. 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 सितम्बर, 3 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। यार्ड रिमाडलिंग के कारण नॉन रनिंग लाइन को रनिंग लाइन में परिवर्तित किया जा रहा है।

इसके अलावा गाड़ी सं. 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 सितम्बर, 27 सितम्बर, 4 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी सं. 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 22 सितम्बर, 29 सितम्बर, 6 और 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी सं. 09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 सितम्बर, 25 सितम्बर, 2 अक्टूबर और 9 अक्टूबर, और गाड़ी सं. 09418 पटना-अहमदाबाद स्पेशल – 19 सितम्बर, 26 सितम्बर, 3 अक्टूबर और 10 अक्टूबर रद्द रहेगी। 10 सितम्बर को कोटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

गाड़ी सं. 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस – 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस – 01, 08, 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस – 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 16, 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर एवं 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 10, 14, 17, 21, 24, 28 सितम्बर एवं 01, 05, 08 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस – 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 09, 12 तथा 16 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस – 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर एवं 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस – 12, 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस – 11, 18, 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस – 15, 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस – 11, 18, 25 सितम्बर एवं 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस – 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस – 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस – 18, 20, 25, 27 सितम्बर एवं 02, 04, 09 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा जालियांवाला बाग एक्सप्रेस – 20, 22, 27, 29 सितम्बर एवं 04, 06, 11 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस – 20, 24, 27 सितम्बर एवं 01, 04, 08 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस – 21, 25, 28 सितम्बर एवं 02, 05, 09 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस – 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 सितम्बर एवं 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस – 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर एवं 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 तथा 15 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल – 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक रद्द ।
गाड़ी सं. 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल – 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक रद्द ।
गाड़ी सं. 08587 बनारस-विशाखपट्टनम स्पेशल – 21, 28 सितम्बर एवं 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 08588 विशाखपट्टनम-बनारस स्पेशल – 20, 27 सितम्बर एवं 04 तथा 11 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 09061 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल – 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 09062 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल – 22, 29 सितम्बर एवं 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल – 19, 26 सितम्बर एवं 03 तथा 10 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल – 23, 30 सितम्बर एवं 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गीयाना एक्सप्रेस – 03, 07, 10 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गीयाना एक्सप्रेस – 05, 09, 12 तथा 16 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस – 02 तथा 09 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 12371 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस – 05 तथा 12 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 12353 हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस – 06 तथा 13 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।
गाड़ी सं. 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस – 07 तथा 14 अक्टूबर, 2023 को रद्द ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-

दिनांक 10.09.2023 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस रास्ते में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
दिनांक 10.09.2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस – 19, 22, 23, 26, 29, 30 सितम्बर, 03, 06, 07, 10, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से 03 घंटे पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!