Thursday, January 9, 2025
Patna

“11 दिवसीय श्री शिव सुदर्शन महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

सारण।मशरक| जय शिव, जय मां काली, हर हर महादेव आदि जयकारे के बीच महायज्ञ के संचालक संत जयराम दास के नेतृत्व में सैकड़ों कन्याएं पीला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हो जलबोझी की। मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर रसौली परिसर में आयोजित होने वाले महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल कन्याएं सारंगपुर गंडक नदी घाट पर जयकारे के साथ जलबोझी की।

कलश यात्रा के साथ 11 दिवसीय श्री शिव सुदर्शन महायज्ञ का शुभारंभ हो गया।मशरक-हॅसापीर-पान ापुर मुख्य पथ पर रसौली मां दक्षिणेश्वरी काली मंदिर परिसर में आयोजित 11 दिवसीय श्री शिव सुदर्शन महायज्ञ को ले निकली भव्य कलश यात्रा में महायज्ञ के संचालक संत जयराम दास के अलावे मोहन राय, जगदीश राय, नवलकिशोर ओझा आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!