Monday, January 13, 2025
PatnaSamastipur

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर मंडल के 10 स्टेशनों का होगा सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास

अमृत भारत स्टेशन योजना ।सोनपुर:प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 24,470 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया । इनमें बिहार के 49 स्टेशन शामिल हैं जिनके पुनर्विकास पर कुल 2584 करोड़ रुपए की लागत आएगी ।

इस अवसर पर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से माननीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, कोयला एवं खान राज्यमंत्री मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे एवं माननीया रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश एवं रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारीगण जुड़े हुए थे ।

 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए इन पुनर्विकसित स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा।

इस अवसर पर आज मुजफ्फरपुर स्टेशन आयोजित भव्य कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुजफ्फरपुर के माननीय सांसद श्री अजय निषाद, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा एवं सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

 

इस अवसर पर आज हाजीपुर में माननीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस, माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह एवं माननीय विधायक श्री संजय कुमार सिंह, लखमीनिया में माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह,(ThroughVC) माननीय सांसद राज्यसभा , श्री राकेश सिन्हा एवं माननीय सदस्य, विधान परिषद श्री सर्वेश कुमार सिंह , रामदयालु नगर में माननीय सांसद श्री अजय निषाद, माननीय विधायक श्री केदार गुप्ता एवं माननीय विधायक श्री अशोक चौधरी , सोनपुर में माननीय सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी , माननीय विधायक श्री रामानुज प्रसाद , माननीय विधायक श्री जनक सिंह, एवं माननीय विधायक श्री सी एन गुप्ता, दलसिंहसराय में माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय , माननीय विधायक श्री राजेश सिंह एवं माननीय विधायक श्री सुरेंद्र मेहता तथा नवगछिया में माननीय सदस्य, विधान परिषद श्री एन के यादव उपस्थित रहे।

 

 

इस अवसर पर विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे के स्काउट एवं गाइड तथा स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुति की गई।

विदित हो कि इस योजना के अंतर्गत सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन का 442 करोड़ रुपए, ढोली स्टेशन का 39 करोड़ रुपए, रामदयालू नगर स्टेशन का 31 करोड़ रुपए, लखमिनिया स्टेशन का 27 करोड़ रुपए, खगडिया स्टेशन का 34 करोड़ रुपए, मानसी स्टेशन का 20.8 करोड़ रुपए, सोनपुर स्टेशन का 23.7 करोड़ रुपए, नौगछिया स्टेाशन का 22.7 करोड़ रूपए, हाजीपुर स्टेशन का 21 करोड़ रूपए तथा दलसिंह सराय स्टेशन का 19.6 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है ।

 

 

सोनपुर मंडल के इन 10 स्टेशनों के विकास पर लगभग 681 करोड रुपए की लागत आएगी ।

विदित हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कॉनकोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं ।

 

 

स्टेशन डिज़ाइन में निम्न बिंदुओं का विशेष ध्यान रखा गया है :-
• स्टेशनों का ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकास।
• शहर के दोनों तरफ प्रवेश/निकास द्वार।
• स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास।
• अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान।
• यात्री आवागमन हेतु सुगम व्यवस्था ।
• यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिज़ाइन किए गए साइनेज बोर्ड।
• रेलवे भूमि एवं परिसंपत्तियों के समुचित सदुपयोग का प्रावधान
• स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता ।

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से जुड़े आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे ।

error: Content is protected !!