Tuesday, February 25, 2025
Weather UpdateSamastipur

समस्तीपुर में मौसम का पूर्वानुमान:अगले 24 घंटे में बारिश को लेकर अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

समस्तीपुर में मौसम का पूर्वानुमान:उत्तर बिहार के कई इलाकों में अगले 24 घंटे तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। उधर 24 घंटे के दौरान करीब 50 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी लगा हुआ है। जिससे राहगीर परेशान हैं।

 

 

शहर के स्टेशन रोड में सड़क पर लगा पानी

मौसम विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर अब्दुल सत्तार ने बताया कि 24 घंटे के बाद मानसून की सक्रियता कम होगी। उत्तर बिहार कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 19 जुलाई तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि इस अवधि में उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश होगी।

 

पूर्वानुमान अवधी में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है । इस दौरान औसतन 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चलने की संभावना है। वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी बात बताई गई है।

किसानों के लिए भी जारी किया सलाह

 

मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि विगत पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान अवधि में वर्षा की संभावना को देखते हुए जिन किसानों के पास धान का बिचड़ा तैयार हो वे निचले तथा मध्यम जमीन में वर्षा जल का संग्रह करने के लिए खेतो के मेरों को मजबूत बनाने का कार्य करें तथा धान की रोपनी करें।

 

धान की रोपाई प्राथमिकता के आधार पर करें। आम का साटा तथा लीची अमरुद एवं नींबू की गूटी तैयार करें । प्याज के बीज स्थली में जहां मिर्ची 15 से 20 दिनों के हो गए हो खरपतवार निकाल दें। केला की रोपाई करें । बरसाती सब्जियां जैसे भिंडी लौकी नैनवा करेला खीरा आदि फसलों की बुआई करें। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!