Friday, December 27, 2024
Patna

मौसम का पूर्वानुमान :24 घंटे बाद मानसून फिर होगा सक्रिय 3 दिन तक अच्छी बारिश के आसार

मौसम का पूर्वानुमान:मुजफ्फरपुर.मौसम विभाग ने 24 घंटे के बाद इस क्षेत्र में मानसून के सक्रिय हाेने से 10 जुलाई से अगले तीन दिनाें तक अच्छी बारिश हाेने की संभावना जताई है। मानसून के आच्छादित हाेने के बाद भी जिले में अबतक 30 जून काे छाेड़कर कभी भी झमाझम बारिश नहीं हुई है। चार एवं पांच जुलाई काे अधिक बारिश की संभावना जताए जाने के बाद भी इस क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं हाेने से जिले का अधिकतम तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार काे अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री की वृद्धि हुई तथा यह सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर, न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री कमी के साथ सामान्य से 0.4 डिग्री कम 25.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 9 जुलाई से इस क्षेत्र में मानसूनी सक्रियता में वृद्धि हाेने की संभावना जताई है। इसके कारण 12 जुलाई तक इस क्षेत्र में अच्छी बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हाेने की संभावना है। बारिश के दौरान मेघ गर्जना व वज्रपात के साथ बिजली के अधिक चमकने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!