Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे फिर से हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल

समस्तीपुर| जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बर्थडे पार्टी में आयोजित ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग, बाइक पर बैठकर कट्टे से फायरिंग और हाथ में पिस्टल लिए युवाओ का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पटोरी थाना क्षेत्र के बताए जा रहा है। हालांकि,NTB वायरल वीडियो और वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि यह वीडियो पुराना लगता है।

बता दें कि पुलिस के सख्ती के बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग और हथियारों के साथ रील बनाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!