Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे 3270 में 883 वार्डों की नलजल योजना पीएचईडी को ट्रांसफर

समस्तीपुर।ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद नल-जल योजना के संचालन का कार्य अब पंचायत विभाग की जगह पीएचईडी विभाग देखेगी। राज्य सरकार के सात निश्चय में से सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभाग की ओर से नई पहल की गई है। बताया जाता है कि विभागीय आदेश पर पीएचईडी की ओर से वार्डवार योजनाओं का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। जिला में वर्तमान में मौजूद 346 पंचायतों में 3270 वार्ड में यह योजना पंचायती राज विभाग की ओर से कार्यरत है। इसमें पीएचईडी की ओर से अब तक 883 वार्ड की योजनाओं का अधिग्रहण किया जा चुका है। जबकि 31 जुलाई तक विभाग को बांकी बचे 2387 वार्ड की योजनाओं का अधिग्रहण पूरा करना है। बताया जाता है कि ससमय कार्य पूरा करने को लेकर विभाग प्रतिदिन 50 से अधिक योजना के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। जिससे समय काम पूरा कर संचालन की व्यवस्था लागू की जा सके। बताया गया कि अब नलजल योजना में गड़बड़ी होने की स्थिति में पीएचईडी के जेई व संबंधित कर्मी से संपर्क करना होगा।

 

प्रखंड वार्ड अधिग्रहण के लिए बांकी वार्ड समस्तीपुर 142 67 सरायरंजन 194 92 पूसा 134 96 ताजपुर 136 80 कल्याणपुर 377 323 मोरवा 222 177 दलसिंहसराय 165 144 मोहनपुर 21 0 मोहिउद्दीननगर 10 1 पटोरी 32 2 विद्यापतिनगर 42 33 खानपुर 172 155 वारिसनगर 239 108 उजियारपुर 263 190 विभूतिपुर 346 289 बिथान 124 78 रोसड़ा 125 85 सिंघिया 162 142 शिवाजीनगर 135 106 हसनपुर 229 221 कुल 3270 2387

 

20 प्रखंडों के लिए पीएचईडी के पास हैं केवल 9 जेई विभाग के पास 20 प्रखंडों के लिए केवल 9 जेई ही होने से इसमें दिक्कत आएगी। इसमें दलसिंहसराय, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर, पटोरी व विद्यापतिनगर के लिए एक जेई, रोसड़ा, सिंघिया व शिवाजीनगर के लिए एक, पांच जेई को दो-दो व दो को एक-एक प्रखंड में नल-जल योजना का काम देखने का दायित्व दिया है।

 

^सरकार की ओर से पंचायतों के नल-जल योजना के मेंटेनेंस का कार्य पीएचईडी विभाग को दिया गया है। 883 वार्ड की योजना का अधिग्रहण किया गया है। इस माह सभी वार्डों का अधिग्रहण पूरा किया जाएगा। विभाग के पास नौ जेई ही हैं। जनप्रतिनिधि व जनता के सहयोग से इसे दुरूस्त रखा जाएगा। वहीं मोटर लगाने व सिंचाई करने की शिकायत पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। – चंद्र भूषण, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी

 

1400 स्टील टंकी व 49 बड़ी टंकी से पीएचईडी दे रहा सप्लाई अभी पीएचईडी विभाग 49 बड़ी टंकी व 1400 स्टील टंकी के माध्यम से 1561 वार्डों में पेयजल की सप्लाई दे रही है। वहीं इसके कुछ कार्यरत वार्ड नगर निकाय में चले गए। वहीं अब विभाग के ऑपरेटर हर वार्ड में शिकायत मिलने पर मेंटेनेंस का कार्य देखेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!