Sunday, December 22, 2024
Samastipur

समस्तीपुर में पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था;मना किया तो 3 साल के बेटे को चौकी पर रखकर काटा,मौत

समस्तीपुर में पत्नी ने शराब के लिए 100 रुपए देने से इनकार किया तो पिता ने बेटे की हत्या कर दी। उसने पहले गड़ासे से पत्नी को काटना चाहा, लेकिन वो भाग गई। इसके बाद वो सो रहे 3 साल के बेटे को उठाकर लाया और चौकी पर लिटाकर उसे काट दिया। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना ​​​मोहिउदीननगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के भदैया गांव की है। बच्चे का नाम कौशल कुमार था।

भदैया गांव का 29 साल का कुंदन कुमार साहनी मंगलवार की शाम मजदूरी कर के घर लौटा था। उस समय वह शराब के नशे में था। इसके बावजूद और शराब पीने के लिए वो पत्नी से पैसे मांग रहा था। पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया, तो उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।

इस बीच पत्नी मौके से फरार हो गई। घटना के दौरान मासूम घर में ही सो रहा था। गुस्से में पिता उसे उठाकर बाहर लाया। चौकी पर लिटाया और गड़ासे से उसका गला काट दिया।

बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल।
बच्चे की आवाज सुनकर मां और जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो मासूम खून से लतपत था। इसके बाद लोगों ने बच्चे को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। यहां स्थिति को नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। मंगलवार की रात 1 बजे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाद गांव में मचा हड़कंप।
घटना के बाद शराबी पिता मौके से फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई है। मोहीउदीननगर थाने की पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। मोहीउदीनगर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!