Wednesday, January 8, 2025
dharamSamastipur

Vidyapatidham temple; रविवार को भी कांवरियों ने किया जलाभिषेक,दूसरी सोमवारी के लिए खास इंतजाम

Vidyapatidham temple;सावन का महीना महादेव के भक्तों के लिए काफी पवित्र महीना होता है, और ऐसा माना जाता है कि इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना से उनकी प्रसन्नता जल्दी प्राप्त होती है। यूं तो इस पावन महीने का हर दिन महादेव की पूजा और जलाभिषेक के खास होता है, लेकिन सावन में पड़ने वाले रविवार का भी विशेष महत्व होता है। ऐसे में रविवार को सावन के मौके पर कांवड़ियों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही उगनामहादेव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने पहुंचे।

उगनामहादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी अमरनाथ गिरि ने पूजा-अर्चना कराई। सावन की पहली सोमवारी पर भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था। इसको देखते हुए दूसरी सोमवारी को पहले से ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद की जा रही है। इसको लेकर मंदिर प्रबंधन समिति के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई है।

बता दें कि बालेश्वर स्थान विद्यापतिधाम मंदिर में बछवाड़ा स्थित झमटिया घाट, चमथा, पतसिया, पत्थर घाट से काफी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर कांवड़ यात्रा कर पहुंचते हैं। रविवार की शाम में वहां से जल उठाते हैं और सोमवार की सुबह चढाते हैं। पैदल कांवड़ लेकर यात्रा करते हैं। इस वजह से जगह-जगह प्रकाश, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था की गई है।

मंदिर परिसर में जुटी भक्तों की भीड़।
सावन की दूसरी सोमवारी पर भी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर इंतजाम किए गए हैं। मुख्य गेट से प्रवेश दिया गया है, जबकि पुरबारी गेट से निकास की व्यवस्था की गई है। मंदिर के गर्भगृह, परिसर, गेट समेत मंदिर के चारों तरफ पुलिस की तैनाती रहेगी। श्रद्धालुओं को दिक्कत नही हो, इसको लेकर मंदिर के सामने वाली सड़क पर दुपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा। वहीं सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!