Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच जल्द Train सेवा होगी शुरू,120 KM की स्पीड से चली सीआरएस की ट्रायल ट्रेन

समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण के तहत मंगलवार को ईस्ट्रन जोन के सीआरएस सुवोमय मित्रा ने किशनपुर- रामभद्रपुर स्टेशन के बीच 6.5 किलोमीटर रेल खंड का निरीक्षण किया। जिसके बाद इस दोनों स्टेशन के बीच 120 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल Train चली। निरीक्षण के दौरान सब ठीक ठाक रहा। माना जा रहा है कि जल्द ही सीआरएस का ठीक मिलने के बाद इस दोनों स्टेशन के बीच डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। अब रेलवे यात्री समस्तीपुर से राभद्रपुर तक डबल लाइन पर सफर कर सकेंगें।

किशनपुर रामभद्रपुर के बीच निरीक्षण के दौरान सीआरएस।
रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि सीआरएस ने पहले इन दोनों स्टेशन के बीच मोटर ट्रॉली से विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। मोटर ट्रॉली से निरीक्षण में सब ठीकठाक रहने के बाद शाम में ट्रेनों से स्पीड की ट्रायल की गई।

38 किमी लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 6.5 किमी लंबे किशनपुर-रामभद्र रेलखंड का सुवोमय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा आज दिनांक 25.07.2023 को सबसे पहले मोटर ट्रॉली द्वारा किशनपुर से रामभद्र तक गहन निरीक्षण किया गया ।

रेल परियोजना पर एक नजर
किशनपुर-रामभद्रपुर डबल लाइन समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 519 करोड़ रुपए की लागत वाली 38 किमी लंबे समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना का एक भाग है। इस परियोजना के अंतर्गत अब तक 10 किमी लंबे समस्तीपुर से किशनपुर तक तथा 09 किमी लंबे दरभंगा से थलवारा तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिस पर परिचालन हो रहा है। आज किशनपुर से रामभद्र तक का सीआरएस निरीक्षण के उपरांत शेष बचे कार्य रामभद्र से हायाघाट एवं हायाघाट से थलवारा के बीच दोहरीकरण का कार्य शुरू किया गया है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के उपरांत समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और इस क्षेत्र के विकास में गति तेज होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!