माता विषहरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को ले 251 कुंवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
बेगूसराय.अग्रवाल समाज के कुल पुरुष श्री अग्रसेन जी महाराज के हरियाणा के अग्रोहा धाम से अग्निकुल की महादेवी आद्य महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा बुधवार को बेगूसराय पहुंची, जिसके बाद मारवाड़ी मोहल्ला स्थित परमधाम एवं पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर अग्रवाल समाज के लोगों ने पूजा अर्चना की, जिसमें अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल महिला समाज के सैकड़ों सदस्यों ने कुलदेवी महालक्ष्मी की आरती एवं पूजन किया। मौके पर आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में अग्रवाल समाज के 18 गोत्र है जिसको लेकर अट्ठारह रथ यात्रा निकाली गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष में आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारा एवं एकता की भावना विकसित करना है।
प्रखंड क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव स्थित माता विषहरी के पुराने मंदिर का भव्य पुनः निर्माण होने के बाद नए मंदिर में माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई। कलश शोभा यात्रा के दौरान 251 कुंवारी कन्याओं के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बैंड बाजे और घोड़े के साथ नाचते गाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा रानी दो पंचायत से माता विषहरी के मंदिर से शुरू होकर बेगमसराय गंगा घाट पहुंचा। जहां पंडित अरविंद झा समेत बनारस से पधारे अपने सदस्यों के साथ वैदिक मंत्रों के बीच जल पूजन किया। जिसके बाद कुंवारी कन्याओं ने जल भरकर अपने सिर पर कलश लेकर गंगा घाट से मोहनियां ढाला चौक के रास्ते होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा।