Wednesday, January 8, 2025
Patna

बाल विकास परियोजना के राज्य स्तरीय समीक्षा में तिलौथू को सूबे में मिला छठा स्थान

सासाराम/ 17 जुलाई। बिहार में बाल विकास परियोजना के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान हुई समीक्षा में रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड को छठा स्थान प्राप्त हुआ है। सूबे में छठा स्थान प्राप्त करना रोहतास जिले के साथ तिलौथू प्रखंड के लिए गर्व की बात है। बिहार में कुल 544 बाल विकास परियोजना संचालित है। सभी परियोजनाओं के अंतर्गत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहे कार्यों और किये गए गतिविधियों को लेकर विगत 13 जुलाई को राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक किया गया था, जिसमें तिलौथू को समीक्षा के दौरान सूबे में छठा स्थान प्राप्त हुआ है| नवादा जिला के सिरदला को पहला एवं लखीसराय के रामगढ़ चौक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। रोहतास जिले तिलौथू प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का समय से निरीक्षण, प्रधानमंत्री मवतृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, टेक होम राशन वितरण, बच्चों को केंद्र पर पोषाहार खिलाने, सहित सभी तक विभागीय प्रतिवेदन को समय से उच्च अधिकारियों तक भेजने के साथ-साथ सभी बिंदुओं को मिलाकर ओवरऑल समीक्षा में तिलौथू परियोजना को छठा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि रोहतास जिले के बिक्रमगंज बाल विकास प्रयोजना को 23 वां, सासाराम को 46 वां और नौहट्टा को 63 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

ज़िले में कुल 3388 आंगनबाड़ी
जिला आईसीडीएस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में 3388 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है जिसमें से सबसे अधिक सासाराम प्रखंड में 341 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। वही तिलौथू में 132 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जहां सभी गतिविधियों को कराते हुए ससमय रिपोर्ट विभाग को सौंपी गई है। तिलौथू परिजनों को तो कई गतिविधियों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है और कई गतिविधियों में 10 में से 10 अंक हासिल भी हुए हैं।
सभी का रहा बेहतर योगदान
तिलौथू प्रखंड की सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि अपने प्रयोजना क्षेत्र में बेहतर करने में सब का योगदान रहा। उन्होंने बताया कि विभागीय कर्मचारी हो या फिर फील्ड में काम करने वाले पर्यवेक्षिकाएं सभी ने बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया जिसका परिणाम बेहतर देखने को मिला। अपने परियोजना क्षेत्र की सभी पर्यवेक्षिकाओं को जो भी कार्य या निर्देश दिया गया उनलोगों ने उसे बखूबी निभाया औऱ उसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित करते हुए उसका सकारात्मक परिणाम दिया। सूबे में छठा स्थान पाना हम लोगों के लिए गौरव की बात है और इस उपलब्धि में सबका सहयोग रहा है। सीडीपीओ सुशीला कुमारी का पिछले दिनों तिलौथू प्रखंड से तबादला हो चुका है और मोतिहारी जा चुकी है। परंतु ये बेहतर परिणाम उनके ही कार्यकाल में हुआ है। इसलिए उन्होंने टेलीफोनिक माध्यम से उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
बेहतर करने का प्रयास
डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन ने बताया कि जिला आईसीडीएस विभाग लगातार बेहतर करने की कोशिश कर रहा है और जो भी गतिविधियां है उसे शत प्रतिशत करवाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आंगनवाडी से जुड़े प्रत्येक पोषक क्षेत्रों के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। डीपीओ ने तिलौथू प्रखंड को 6 स्थान पाने पर खुशी व्यक्त किया है और उन्होंने प्रखंड परिजनों के सभी कर्मियों को बधाई भी दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!