Friday, January 10, 2025
Patna

शराब की पार्टी करते हुए चिकित्सा प्रभारी सहित तीन गिरफ्तार, उत्पाद विभाग को मिली थी गुप्त सूचना

बांका: जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलीगंज मोहल्ले अंतर्गत मलिक टोले स्थित एक मकान से सोमवार को एक नशेबाज डॉक्टर और ओटी असिस्टेंट सहित चार को उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार (Banka News) किया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, नशेबाज डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मौके से शराब की बोतल बरामद

 

इस संबंध में बांका के उत्पाद अधीक्षक एके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बीचो-बीच अलीगंज मोहल्ले में डॉक्टर सुनील कुमार चौधरी और ओटी असिस्टेंट कुमार अमित अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने उस मकान में छापेमारी की. जहां मौके से शराब की बोतल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें डॉक्टर सुनील चौधरी जो बांका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अमरपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं, उसके साथ ओटी असिस्टेंट कुमार अमित, करहरिया बांका निवासी सुमित कुमार और बढ़ौना ग्राम निवासी सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

सभी का कराया गया मेडिकल जांच

इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि शराब की पार्टी करते हुए डॉक्टर और ओटी असिस्टेंट सहित चारों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, इस छापेमारी टीम में बांका सदर थाना से पुलिस अवर निरीक्षक ऋषि कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह और उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक राहुल कुमार शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!