Friday, January 10, 2025
CareerPatna

Success Story; राशि ने सीए फाइनल की परीक्षा में 210 अंक प्राप्त कर पाई सफलता,लोगो ने दिया बधाई

Success Story; धनबाद .Katras : द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई)द्वारा सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। जिसमें धनबाद के कतरास पचगढ़ी बाजार निवासी व खेतान टावर के मालिक प्रदीप खेतान और रेखा खेतान की पुत्री राशि खेतान ने सीए फाइनल ग्रुप-2 की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

उसे 210 अंक प्राप्त हुए हैं. राशि की सफलता पर उसके परिवारजन काफी खुश हैं.राशि की बड़ी बहन प्रेरणा खेतान भी सीए में सफल रही है. राशि शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. 10 वीं व 12 वीं डिनोबिली स्कूल सिजुआ तथा बीकॉम सेंट जेवियर  कॉलेज, कोलकाता से पूरी की”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!