Saturday, November 23, 2024
CareerNew To India

Success Story ;”ब्‍यूटी क्‍वीन तस्‍कीन ने छोड़ा Miss India का सपना और क्रैक किया UPSC, बेहद खास है सफलता की कहानी

Success Story ;UPSC Topper Taskeen Khan: ब्यूटी विद ब्रेन का जीता जागता उदाहरण है तस्कीन खान. तस्‍कीन ने अपनी खूबसूरती, लुक्‍स और टेलेंट के दम पर पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, रैंप पर जलवे भिखेरे, कई ब्‍यूटी पीजेंट जीते और मिस उत्तराखंड का खिताब जीता. अगला टारेगट था, मिस इंडिया. लेकिन तस्कीन ने इसके बाद एक नया सपना देखा और ग्लैमर की ये दुनिया छोड़ सीधे ब्‍यूरोक्रेसी की दुनिया में उतर गईं. आपको जानकर हैरानी होगी कि तस्‍कीन अब UPSC क्लियर कर ऑफिसर बनने जा रही हैं. तस्कीन की जर्नी बाकी UPSC एस्पिरेंट्स से काफी अलग है. आइये जानते हैं Beauty Queen to Burecurats तक का ये सफर…

तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल हैं, इसके अलावा वह एक बास्केटबॉल चैंपियन, एक नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं. उन्होंने ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत दर्ज की. उन्‍होंने नेशनल लेवल पर भी मिस इंडिया का खिताब जीतने का सपना देखा. तस्कीन शुरुआत से पढ़ाई में तेज नहीं थीं, उन्हें गणित से काफी डर लगता था. हालांकि, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्‍होंने साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से ज्‍यादा नंबर हासिल किए थे.

UPSC की राह भी उन्हें एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिली, जो एक IAS उम्मीदवार था. उसी से प्रेरित होकर तस्‍कीन ने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए वह मुंबई आ गईं और जामिया की फ्री कोचिंग के जरिए तैयारी की. बाद में साल 2020 में वह दिल्ली चली गईं.

 

घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं थी. UPSC 2022 की परीक्षा में ऑल इंडिया 736वीं रैंक हासिल कर कामयाबी का परचम लहराया. तस्‍कीन के पिता आफताब खान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ग्रुप D कर्मचारी रहे. यूपीएससी 2022 की तैयारी के दौरान पिता बीमार हो गए थे. चार माह तक वह अस्‍तपाल में रहे. जब तस्‍कीन यूपीएससी सिविल सर्विस की मेन्‍स परीक्षा में शामिल हुईं उस समय पिता ICU में भर्ती थे. तस्‍कीन हर परेशानी के खिलाफ लड़ीं और आज वह एक सिविल सर्वेंट बनने जा रही हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!