Monday, December 23, 2024
LakhisaraiIssues Problem News

नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर किया जागरूक

नशा मुक्ति अभियान। लखीसराय। नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को खगौर ग्राम पंचायत अंतर्गत किउल धर्मशाला में वार्ड सदस्य विकास कुमार उर्फ पृथ्वी कुमार की देखरेख में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।‌

 

जिसके अंतर्गत जीविका सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कलाकारों की ओर से नशा के शिकार लोगों के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर लोगों ने कहा कि नशा का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार।

 

मौके पर नुक्कड़ कलाकारों ने लोगों से नशा का सेवन नहीं करने की गुजारिश की। नशा का सेवन करने के पश्चात होने वाले दुष्परिणाम को जनसामान्य बताया। कार्यक्रम के दौरान जुली देवी और शांति कुमारी सहित कई कलाकार मौजूद थे। विदित हो कि खासकर शराबबंदी को लेकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!