Wednesday, January 8, 2025
sportsSamastipur

State Senior Chess Championship 2023;दलसिंहसराय में होगा चार दिवसीय राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

State Senior Chess Championship 2023:दलसिंहसराय।ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान् में समस्तीपुर जिला शतरंज संघ द्वारा दलसिंहसराय में आज से शुरू होने वाली बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2023(Bihar State Senior Chess Championship 2023) के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.अब तक 26 जिलों के 100 से अधिक खिलाड़ियों की प्रविष्टि हो चुकी है.जिसमें 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी हैं.

 

स्विस लीग पद्धति पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा.
इसे लेकर होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निदेशक विनय कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी.प्रतियोगिता 9 चक्रों की होगी।

जिस का टाइम कंट्रोल एक घंटा और 30 सेकंड इंक्रीमेंट प्रति चाल होगा.प्रेस कांफ्रेंस में जयंत कुमार चौधरी,आयोजन सचिव नवाब आबिद जिलानी एंव अन्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!