Special Train: समस्तीपुर के इस रूट पर स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे, देखें टाइम शेड्यूल
Special Train: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के मुताबिक कुछ खास फैसले लेता रहता है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकें. छुट्टियों के मौके पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसके अलावा कई खास मौकों पर ज्यादा भीड़ की स्थिति में भी रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के बीच उनकी सुविधा को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल स्टेशन से सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
यहां देखें टाइम शेड्यूल
समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल स्टेशन से सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 05 जुलाई 2023 से 26 जुलाई 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर गुरुवार को 20.05 बजे डीडीयू, 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.30 बजे पाटलिपुत्र, शुक्रवार को 00.15 बजे हाजीपुर, 01.20 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे सीतामढ़ी, 04.05 बजे बैरगनिया रुकते हुए 05.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में, गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 07 जुलाई 2023 से 28 जुलाई 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, शनिवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.46 बजे आरा, 02.30 बजे बक्सर, 05.00 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रविवार को 10.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 04 कोच, साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे.