Friday, January 10, 2025
Patna

अतिक्रमणमुक्त गया शहर को लेकर चलाया विशेष अभियान

गया – वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में गया शहर के मुख्य मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में गया शहर के केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, कठोकर तलाब सहित कई क्षेत्रों में सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराया गया ,वहीं दुकानदारों के अतिक्रमण जगहों पर रहे सामानों को भी जब किया गया है।

 

 

इन दिनों गया शहर में लगातार सड़क जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण हो रही थी, जिसको देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, सदर एसडीओ, टाउन डीएसपी पीएन साहू, कोतवाली थाना सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या लगातार हो रही थी, जिसको लेकर आज विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हो रहे हैं कई सड़को को मुक्त कराया जा रहा है एवं आगे भी यह अभियान जारी रहेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!