Thursday, January 9, 2025
Patna

तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सीता पथ,गया जी डैम के किनारे बनी चारदीवारी को मिथिला पेंटिंग से सजाया जाएगा

गया। पिंडदान और तर्पण करने के लिए विष्णुपद मंदिर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए सीता पथ और गया जी डैम के किनारे बनी चारदीवारी को मिथिला पेंटिंग से सजाया जाएगा। ये पेंटिंग तीर्थयात्रियों के माध्यम से बिहार की कला की ब्रांडिंग का एक स्रोत होंगी। अधिक से अधिक तीर्थयात्रियों को गया आने और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए ‘पिंडदान’ और ‘तर्पण’ करने के लिए आकर्षित करने के लिए, राज्य सरकार और गया जिला प्रशासन सुविधाओं को उन्नत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस अद्भुत योजना के तहत सीता पथ का निर्माण, सीता पथ के नीचे भूमिगत जल निकासी, सीता पथ के किनारे चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है।

 

इसके अलावा देव घाट पर लगे टाइल्स को बदलना है।सीता पथ और देव घाट पर लाइट लगानी है। सीता पथ के तरफ 2 बड़े आकार का घाट का भी निर्माण करवाया गया है। जिससे पितृपक्ष मेला के साथ साथ छठ पर्व में भी लोग धार्मिक अनुष्ठान कर सके। गया जी डैम एक बार फिर कम से कम छह फीट गहरे पानी से भर गया है, जहां तीर्थयात्री ‘पिंडदान’ अनुष्ठान और ‘तर्पण’ करने से पहले डुबकी लगा सकते हैं। तलहटी में जमा गाद की सफाई के लिए इस साल फरवरी में बांध से पानी निकाला गया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!