अग्रोहा धाम से चलकर श्री महालक्ष्मी का रथ भारत भ्रमण के क्रम में दरभंगा पहुंचा
अग्रोहा धाम .दरभंगा.श्री श्री 108 भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की तपोभूमि अग्रोहा धाम से चलकर श्री महालक्ष्मी जी का रथ भारत भ्रमण करने के क्रम में बुधवार को दरभंगा पहुंचने पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, दरभंगा शाखा की अगुआई में रथ का स्वागत राजस्थान राधे राधे, मब्बी के प्रांगण में किया गया।
सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण श्री महालक्ष्मी जी की आरती, चुनरी अर्पण,भोग के उपरांत रथ पर सजे हुए मां के दरबार के साथ कादिराबाद चौक, बंगलागढ एवं बड़ा बाजार मे होते हुए शक्तिधाम मंदिर परिसर, गुदरी बाजार, नाका नं. 4 के सामने पहुंचा। शक्तिधाम मंदिर में हजारों की संख्या में एकत्रित समाज के महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा श्री महालक्ष्मी जी का दर्शन, आरती,भोग, चुनरी अर्पण के साथ उत्सव मनाया गया। इसके बाद नगर भ्रमण के क्रम में श्री महालक्ष्मी महारानी जी के रथ के साथ सभी श्रद्धालुगण पूरे उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ गुल्लोबाड़ा, मसरफ बाजार, मारवाड़ी स्कूल रोड, टाउन हॉल, दरभंगा टावर होते हुए हसन चौक पर पहुंचकर रथ को मधुबनी के लिए विदा किया। संपूर्ण भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहों पर रथ पर पुष्प वर्षा, आरती भोग श्रद्धालुओं ने लगाया विभिन्न जगहों पर शीतल पेय की भी व्यवस्था यात्रा में चल रहे लोगों के लिए की गई।
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, दरभंगा शाखा के साथ संयुक्त रूप से मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच,शक्ति धाम सेवा समिति, शक्ति धाम महिला मंडल, श्री खाटू श्याम मंडल, बालाजी सेवा समिति, विप्र मंडल, राणी सती सेवा समिति, श्री शीतला माता परिवार, अग्रसेन पूजा समिति के सभी कार्यकर्ता गण भी सक्रिय रूप से इस संपूर्ण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।