Monday, January 6, 2025
Indian RailwaysSamastipur

Shravani Mela Special Train;समस्तीपुर-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन, चेक करें टाइम टेबल

Shravani Mela Special Train;श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा समस्तीपुर- भागलपुर के बीच 1-1 स्पेशल ट्रेन चलाने कर निर्णय लिया गया है गाड़ी संख्या 05574/05573 समस्तीपुर से भागलपुर, भागलपुर से समस्तीपुर के बीच चलेगी। 17 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को समस्तीपुर जंक्शन से गाड़ी संख्या 05574 समस्तीपुर -भागलपुर श्रावाणी मेला स्पेशल ट्रेन 14:30 में खुलेगी।

जो 15:00 बजे दलसिंहसराय पहुंचेगी। 15:02 में दलसिंहसराय से खुलकर 15:18 में बछवारा पहुंचेगी, बछवारा से 15:20 में खुलकर 15:45 बजे बरौनी जंक्शन, बरौनी जंक्शन से खुलकर 16:20 में बेगूसराय, 16:40बजे साहिबपुर कमाल, 17:00 बजे सब्दलपुर, 17:30 में मुंगेर, 18:49 बजे सुल्तानगंज रुकते हुए 19:50 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।

वही, गाड़ी संख्या 05573 भागलपुर समस्तीपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई 2023 से 30 अगस्त 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को भागलपुर जंक्शन से 21:00 बजे खुलेगी, 21:00 के 25 मिनट में सुल्तानगंज पहुंचेगी, 22:30 बजे मुंगेर, 23.20 बजे सब्दलपुर,23:40 बजे साहिबपुर कमाल, 00:05 बजे बेगुसराय, 00:30 बजे बरौनी, 01:00 बजे बछवारा, 01:18 बजे दलसिंहसराय रुकते हुए 02:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। उक्त आशय की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!