मिथिलांचल और सिमांचल के बीच तैयार होगा शॉर्टकट रास्ता,3 नए पुलों के निर्माण को हरी झंडी
मिथिलांचल और सिमांचल के बीच ।नीतीश सरकार ने बिहार के सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए तीन नए पुलों के निर्माण को हरी झंडी दी गई है। ऐसे तो ये छोटे-छोटे पुल हैं, लेकिन शहरों से होकर दोनों क्षेत्रों को जोड़ने में बेहद महत्वपूर्ण होंगे। इसमें दरभंगा में दो, जबकि समस्तीपुर में एक पुल का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग ने इनके निर्माण के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी पुल निर्माण निगम को सौंपी गई है। इस पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ये तीनों पुल साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
दरअसल, इस समय मिथिलांचल और सीमांचल के बीच कई रोड बने हुए हैं। राजधानी पटना से भी बड़ी संख्या में लोग वाया दरभंगा और समस्तीपुर होकर सीमांचल, कोसी जाते हैं। इन शहरों होकर गुजरने वालों के लिए ये तीनों पुल बेहद मददगार होंगे। इनके बन जाने से बड़े इलाके में जाम की समस्या भी खत्म होगी।
पहला पुल : नागराबस्ती और हकीमाबाद के बीच
पहला पुल समस्तीपुर में वारिसनगर प्रखंड के नागराबस्ती और समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद के राजघाट में बूढ़ी गंडक नदी पर बनेगा। यह 334 मीटर लंबा पुल होगा। इसके निर्माण पर 41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका निर्माण दो सालों में किया जाना प्रस्तावित है।
दूसरा पुल: हाटी-पिपरापथ के बीच
दूसरा पुल दरभंगा में हाटी-पिपरापथ के बीच बनेगा, जो 93 मीटर लंबा होगा। इसके निर्माण पर 13.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
तीसरा पुल: बहेड़ा-कल्याणपुर पथ के बीच
तीसरा पुल भी दरभंगा में बनेगा। इसे बहेड़ा-कल्याणपुर रोड के बीच तैयार किया जाएगा और यह 56 मीटर लंबा होगा। इसके निर्माण पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका निर्माण 15 महीने में पूरा किया जाएगा।