Monday, January 6, 2025
Samastipur

Samastipur:,NH 28 पर सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत:पिकअप ने साइकिल में मारी टक्कर

Samastipur:समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के एनएच 28 पर मोतीपुर सब्जीमंडी के पास शनिवार को एक पिकअप ने साइकिल सवार चाचा भतीजे की कुचल डाला, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मृतक मुसरीघरारी थाने के फतेहपुर गांव के रामसकल सिंह का पुत्र रीतेश कुमार (21) और अर्जुन सिंह का पुत्र रामकुमार (16) बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

मौके से फरार हुआ चालक

उधर, घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। बताया गया है कि दोनों सब्जी की खरीदारी करने के लिए सब्जी मंडी जा रहे थे। घटना के संबंध में बताया गया है कि फमेहपुर गांव निवासी रीतेश व राम कुमार साइकिल से सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। इसी दौरान पूरब की ओर से आ रही पिकअप ने दोनों को कूचल डाला। हल्ला होने पर आसपास के लोगो ने दोनों को ताजपुर रेफरल अस्पताल ले गए जहां के डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर ताजपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेजा है। उधर, इस घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया

Kunal Gupta
error: Content is protected !!