Friday, January 10, 2025
Samastipur

Samastipur;उजियारपुर का सरफराज होमगार्ड की वर्दी में फर्जी पुलिस बना,पुलिस ने पकड़ा

Samastipur ;समस्तीपुर.नगर पुलिस ने शहर के बस स्टैंड के पास है एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान का वर्दी पहना हुआ था। युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद अजीम का पुत्र मोहम्मद सरफराज के रूप में हुई है। फर्जी पुलिस की सूचना मिलने पर नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि नगर पुलिस को सूचना मिल रही थी कि एक वर्दीधारी युवक विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर अवैध रूप से वसूली कर रहा है सूचना के आधार पर उसे शहर के ताजपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि वह होमगार्ड का जवान नहीं है लेकिन होमगार्ड की वर्दी पहन रखा है। इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया गया है कि युवक से आज उसकी प्रेमिका मिलने वाली थी जिस कारण वह जानने वाले से वर्दी लेकर पहन लिया था ताकि उसकी प्रेमिका पर प्रभाव बन सके हालांकि पुलिस उसके इस बयान पर भरोसा नहीं कर रही माना जा रहा है कि युवक अवैध रूप से तसल्ली करने के लिए यह सब कर रहा था। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से वर्दी पहने एक युवक को पकड़ा गया है जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!