Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;छात्रा का मोबाइल झपट कर भाग रहे शातिर को भीड़ ने दबोचा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

समस्तीपुर के कर्पूरी बस पड़ाव के पास गुरुवार दोपहर एक छात्रा का मोबाइल युवक झपटा मार भागने लगा, भाग रहे युवक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद लोगों ने युवक को नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

पिटाई होने की वजह से युवक को चोटें आई, नगर पुलिस द्वारा युवक का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया है। युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा मुरौल थाने के अमरनाथ राय के पुत्र भरत कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त युवक बस स्टैंड के पास खड़ा था। तभी दो छात्राओं को उस ओर से मोबाइल पर बातचीत करते हुए जाते देखा। इसी दौरान युवक ने एक छात्रा की मोबाइल झपट ली और भागने लगा।

धुनाई करते लोग।
छात्रा द्वारा हल्ला मचाए जाने पर वहां खड़े आसपास के लोगों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया। और उसकी लात घूंसे से जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव भी किया गया। इसी दौरान मौके पर नगर पुलिस पहुंच गई। नगर पुलिस ने युवक को बचाते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

लात घूंसे से जमकर की धुनाई

युवक को पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा जमीन पर पड़े युवक को लात और घूंसे से पीटा जा रहा है। कुछ लोग उसे बांध देने की भी बात करते हैं, लेकिन कुछ लोग इसका विरोध भी करते हैं। हालांकि, इसी दौरान घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई।

नगर थाना अध्यक्ष ने क्या कहा

नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मोबाइल झपट कर भागने के दौरान लोगों ने युवक को पकड़कर पिटाई की है। युवक का उपचार कराया गया है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!