Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

Samastipur;100 बोरी सीमेंट लदा ट्रैक्टर लेकर बदमाश फरार, CCTV कैमरे में कैद

Samastipur; नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट स्थित बजरंग ट्रेडर्स के सामने से चोर ट्रैक्टर पर लदा 100 बोरी सीमेंट लेकर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना के बारे में कारोबारी द्वारा नगर थाने में आवेदन दिया गया है। ‌बताया गया है कि पीड़ित ने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया पर सीमेंट लोड ट्रैक्टर के बारे में कोई पता नहीं चला। कारोबारी ने इस मामले में नगर थाना में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।

दुकान के सामने लगा था ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि सीमेंट की बोरी लोड करने को लेकर वह ट्रैक्टर को अपनी दुकान के सामने लगा रखा था। इसी दौरान आरोपी सीमेंट रोड ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष के आसपास है वह ट्रैक्टर के चारों और भ्रमण करने के बाद कुछ देर इंतजार करता है, फिर ट्रैक्टर पर सवार होकर फरार हो जाता है।

क्या बोले थानाध्यक्ष

नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि ट्रैक्टर समेत सीमेंट की चोरी से संबंधित आवेदन मिला है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!