Wednesday, January 1, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;RPF महिला इंस्पेक्टर का बेटा खेलते समय नाला में डूबा,हुई मौत

समस्तीपुर शहर के रेलवे कॉलोनी में गुरुवार सुबह आरपीएफ क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी के ढाई वर्षीय पुत्र की क्वार्टर के सामने नाला में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्य समेत आरपीएफ कर्मियों के बीच मातम का माहौल है।

दरअसल, संगीता कुमारी का ढाई वर्षीय पुत्र अथर्व सुबह अपने क्वार्टर के सामने खेल रहा था। परिवार के लोग भी आसपास ही थे। इसी दौरान वह नाला में जा गिरा। लेकिन लोगों की उस पर नजर नहीं पड़ी। बच्चे को नहीं देखने के बाद परिवार के लोग आसपास खोजने लगे। इसी दौरान लोगों ने बच्चे को नाली में गिरा हुआ पाया।

हल्ला होने पर जुटे आरपीएफ कर्मियों ने बच्चे को आनन-फानन में उठाकर रेलवे अस्पताल लाया। वहां से परिवार के लोग बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिवार के लोग बच्चा को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ईसीजी टेस्ट के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर संगीता के पति दिनेश कुमार है। इंस्पेक्टर संगीता झारखंड की रहने वाली है और पिछले 1 साल से समस्तीपुर में कार्यरत है। इस घटना के बाद परिवार के लोगों के साथ ही आरपीएफ कॉलोनी में मातम की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के बाद आरपीएफ के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!