Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर पुलिस ने 30 लाख रुपए के 136 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाया

समस्तीपुर।पुलिस ने लूट, चोरी, छिनतई समेत अन्य वारदात में गायब हुई मोबाइल की बरामदगी व उसे पुनः स्वामियों को लौटाने को लेकर चलाई जा रही विशेष अभियान मिशन अरुणोदय के सातवें चरण को तहत पुलिस ने 136 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया। इसको लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एसपी विनय तिवारी ने उनके स्वामियों को पुनः वापस लौटाया।

मोबाइल पाने बाद में लोगों के बीच खुशी देखी गयी। बरामद मोबाइल का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए बताया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने अबतक इस अभियान के तहत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य के 470 मोबाइल बरामद किया। एसपी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी को लेकर पुलिस की पांच टीम लगातार काम कर रही है। इसको लेकर सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अगले चरण में इससे अधिक रिकवरी का लक्ष्य रखा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!