Saturday, January 4, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;आम के बगीचे से कंटेनर में एक करोड़ की शराब बरामद,चकमा दे भागे निकले कारोबारी

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना इलाके के सलेमपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे से मद्य निषेध विभाग और मुसरीघरारी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक कंटेनर और टाटा 407 पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि इस दौरान कारोबारी और वाहन के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार की सुबह की।

 

जब्त शराब की खेप।
बरामद की गई शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। गुरुवार की सुबह मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सलेमपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में शराब कारोबारी एक तेल कंटेनर से शराब ऑन लोड कर टाटा 407 में लोड कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम के अलावा मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

पुलिस टीम को देख वहां से कारोबारी फरार हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम ने कंटेनर और टाटा 407 पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।हालांकि टीम के अधिकारियों का कहना है कि बरामद की गई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ के आसपास होगी।

बड़े पैमाने पर होता है शराब का अवैध कारोबार

मुसरीघरारी एनएच किनारे शराब का खेल बड़े पैमाने पर किया जाता है। दूसरे प्रदेशों से आने वाली शराब आसानी से एनएच किनारे स्थित बगीचा में लगाकर उसे अनलोड कर छोटे छोटे कारोबारी के यहां पहुंचा दिया जाता है। इससे पूर्व भी इस थाना क्षेत्र में सलेमपुर आदि गांव के बगीचों से भारी मात्रा में शराब बरामद की जा चुकी है। ‌वहीं सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि बरामद की गई शराब का मिलान किया जा रहा है। इस मामले में कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!