Monday, January 13, 2025
Samastipur

समस्तीपुर न्यूज;शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे का किया था हत्या,आरोप में पिता गिरफ्तार

समस्तीपुर न्यूज; जिले के मोहीउदीनगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के भदैया गांव में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे नसेरी पिता ने अपने ही 3 वर्षीय मासूम पुत्र को तेजधार हथियार से गला रेत कर जख्मी कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

भदैया गांव में कुंदन कुमार साहनी नामक व्यक्ति मजदूरी कर घर लौटा था। उस समय वह शराब के नशे में था और पत्नी के शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो उस पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।

बेटे की हत्या का किया प्रयास

हमले में उनकी पत्नी मौके से फरार हो गई थी। मासूम बच्चा वहीं चौकी पर सो रहा था। उसे उठाकर उसके पिता ने मासूम पुत्र को तेज धार गरासा से गला दिया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आनन-फानन में उक्त स्थल पहुंचे और बच्चे को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां स्थिति को नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में रेफर कर दिया। जहां बुधवार की सुबह उक्त बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के मोहिद्दीन नगर थाना क्षेत्र के भदैया पंचायत के वार्ड संख्या पांच भदैया गांव निवासी कुंदन साहनी कि 3 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुआ है। पुलिस की पूछताछ में हत्यारे पिता ने खुद जुर्म स्वीकार किया है। जिस ग्रासा से मासूम की गाला रेत कर जख्मी किया गया था,उस गरासा को पुलिस बरामद कर लिया है।

आरोपी पिता के साथ पुलिस।
अवैध संबंध के शक में की हत्या

समस्तीपुर जिला पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के पिता से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसे अपने छोटे भाई और पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था। कुंदन नौकरी के सिलसिले में अहमदाबाद में पिछले डेढ़ साल से रह रहा था। 7 महीने पहले जब वह घर आया तो भाई और पत्नी को आपत्तिजनक स्थित में देखा था। मृतक बच्चे के जन्म से ही उन्हें शक था की वह उसके भाई का बच्चा है ।

आरोपी गिरफ्तार

मामले जानकारी देते हुए मोहीउदिननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि आरोपी पिता को पुलिस ने टड़ा गांव से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!