Monday, January 6, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

Samastipur News;Axis Bank ने दिया था gold loan, सोना निकला नकली:लिया था सवा करोड़ का लोन,FIR दर्ज

Samastipur News;Axis bank:समस्तीपुर में नकली सोना देकर शहर के एक्सिस बैंक से करीब 1.28 करोड़ रुपए का लोन लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी के बाद एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक रामे रंजन राज ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बैंक द्वारा कानटेक्ट पर हायर किए गए शहर के बहादुरपुर निवासी रामनारायण गुप्ता के पुत्र सोना के पहचानकर्ता राजू कुमार गुप्ता व लोनी बादल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले का मास्टर माइंड समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस छापेमारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला।

बताया गया है कि एक्सिस बैंक ने शहर में कारोबार व गोल्ड लोग ग्राहकों को देने के लिए शहर के बहादुरपुर निवासी राजू कुमार गुप्ता को 3-12-2020 को एक कांटेक्ट किया। जिसमें कहा गया कि राजू गोल्ड की पहचान कर उसके मूल्य का आंकलन कर बैंक को सर्टिफिकेट जारी करेंगे कि गोल्ड कितने मूल्य की है। राजू के सर्टिफिकेट के आधार पर शहर के 30 लोगों को गोल्ड लोन करीब सवा करोड़ रुपए का दिया था। बताया गया है कि गत मार्च महीने में बैंक की ऑडिट टीम समस्तीपुर पहुंची तो उन्होंने जमा गोल्ड की जांच की। जांच में पाया गया कि राजू गुप्ता द्वारा सर्टिफायड किए गए सभी गोल्ड नकली है। जिसके बाद बैंक के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। इस मामले में मुंबई मुख्यालय के आदेश पर मुख्य शाखा प्रबंधक ने 30 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नगर थाने में दर्ज हुआ मामला।
कैसे हुआ इतना बड़ा खेल।

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि राजू गुप्ता का मित्र सुमित कुमार झा है। दोनों ने साजिश कर नकली सोना देकर गलत लोगों को बैंक के सामने पेश कर करीब सवा करोड़ रुपए का लोन दिलाया। डीएसपी ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि सुमित इस खेल का मास्टर माइंड है। लोग की अधिकतर राशि उसने ही घप किया है। वह लोगों को सामने था और नकली गोल्ड राजू को उपलब्ध करा देता था। राजू बैंक अधिकारी को असली का प्रमाण पत्र देकर लोन दिलाया करता था। लोन दिलाने के बदले वह लोनकर्ता से अच्छी खासी राशि लेता था।

सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय मामले की जानकारी देते हुए
कैसे मिलता है गोल्ड लोन?

एक बैंक अधिकारी ने बताया कि ग्राहक को गोल्ड लेकर बैंक जाते हैं। उस गोल्ड की पहले असली नकली की जांच की जाती है। गोल्ड कितने कैरेट की है। यह जांचकर्ता पता लगा कर सर्टिफिकेट देते हैं। उसके बाद प्रावधान के अनुसार गोल्ड की कीमत का 70-75 फीसदी राशि लोन के रूप में ग्राहक को दी जाती है। उधर, जब इस बावत एक्ससिस बैंक के पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो वह ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से परहेज किया। बैंक अधिकारी ने कहा इस बारे में कोई भी बयान रिजलन ऑफिस जारी करेगी।

इन लोगों पर एफआईआर।

राजू कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, सुमित कुमार झा, रेणू देवी, संतोष कुमार राय,कल्पना कुमारी, सुनील कुमार झा, कल्पना कुमारी, दीपन देवी,अंजलि कुमारी,कृति भूषण कुमार,कुंदन कुमार पासवान,कृति सुमन कुमार, बादलकुमार, रेखादेवी,मोनू कुमार, राजा बाबू, रीकेश कुमार दास, मांगली देवी, आदर्श कुमार, उषा देवी, आरती देवी, सरीता देवी, बबिता देवी, संगीता देवी, प्रियंका देवी, शैदयद रहिल आजम, नीतीश कुमार, मीना देवी, सीता देवी, शहनवाद अख्तर ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!