Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Samastipur News;सोना साफ करने के दौरान चोरी का आरोप लगा युवक की बांधकर की पिटाई

Samastipur News; ताजपुर थाना इलाके के मोरवा गांव में सोना सफाई के नाम पर सोने की चोरी करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और हाथ बांधकर पिटाई की। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने उसे लोगों के चंगुल से मुक्त कराया। उसके बाद ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। युवक बेगूसराय का रहने वाला बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मोरबा दक्षिणी पंचायत में सुबह से एक युवक सोने की सफाई को लेकर घूम रहा था। इसी दौरान लोगों ने शक जाहिर किया कि युवक सोने की सफाई के नाम पर सोना झाड़ लेता है।

 

लोगों के कब्जे से आरोपी को मुक्त कराती पुलिस।
इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसका हाथ बांध डाला और पिटाई की। बाद में जब मामले की जानकारी ताजपुर पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची ताजपुर पुलिस ने युवक को मुक्त कराया। थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!