Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Samastipur News; सेना बहाली की तैयारी को लेकर दौड़ रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौत

Samastipur News, जिले के करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के मुजौना गांव में पिकअप की ठोकर से स्नातक के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र गांव के ही विद्यानंद पाठक का पुत्र अनुज पाठक 20 वर्ष बताया गया है। घटना की सूचना पर परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में बताया गया है कि अनुज सेना भर्ती को लेकर तैयारी किया करता था। जिस कारण रोज सुबह-शाम ग्रामीण सड़क पर दौड़ लगाया करता था। रोजाना की तरह बुधवार शाम वह गांव से दौड़ते हुए गरूआरा चौर की तरफ आ रहा था।

सदर अस्पताल में जुटे लोग
इसी दौरान गरुवार की ओर से जा रही एक पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दी। इस घटना में अनुज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिवार के लोग पुणे अनुज को लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां, ईसीजी टेस्ट के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ‌

बताया गया कि सेना में भर्ती को लेकर वो रोज सुबह शाम दौड़ लगाया करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि अनुदान स्नातक का छात्र है और सेना में भर्ती को लेकर तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गांव का ही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!