Saturday, December 28, 2024
Samastipur

Samastipur News:तीसरी सोमवारी को लेकर शिव मंदिरों को सजाया गया

Samastipur News:हसनपुर | सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड अंतर्गत अलग अलग गांवों स्थित शिव मंदिरों को सजाया गया है। प्रखंड के पटसा, नयानगर, मंगलगढ, शासन, रामपुर, हसनपुर गांव, आतापुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। खासकर पटसा स्थित सर्वेश्वर धाम मंदिर में तीसरी सोमवारी को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। इस मंदिर में स्थापित नर्मदेश्वर महादेव की शिवलिंग की महिमा के बारे में बड़े बुजूर्गों का मानना है कि यहां मनोकामना मांगने वाले शिवभक्त कभी निराश होकर नहीं लौटते हैं।

सोमवारी के दिन पटसा गांव के अलावा अगल बगल के गांवो के लोग भी जल चढ़ाने श्रद्धा और उल्लास के साथ पहुंचते हैं। इधर नयानगर गांव स्थित पुरानी शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के दिन से ही भक्तिमय माहौल बना हुआ है। यहां भक्तों का आना जाना पूरे सावन भर लगा रहता है। पंडित जयकांत झा ने बताया कि साठ साल से अधिक समय पहले से इस मंदिर में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ भगवान शिव की उपासना हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!