Sunday, December 22, 2024
Samastipur

Samastipur News;डाका कांड में पुलिस ने लूटे हुए 5 सोने का सिक्का और एक लाख रुपए किया बरामद,2 गिरफ्तार

Samastipur News,समस्तीपुर शहर के पंजाबी कॉलोनी मुहल्ला स्थित सिनेमा हॉल कारोबारी के यहां गत वर्ष हुए डाका कांड में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने घटना के करीब 7 महीने बाद सीतामढ़ी जिले में छापेमारी कर डाका के दौरान लूटा गया पांच सोने का सिक्का और लूट की राशि में से एक लाख बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिसमें एक सोना खरीदने वाला भी बताया गया है। ‌गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान सीतामढ़ी जिले के कंग्सा बेलसंड गांव के लाल बहादुर शाह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ बंठा व इसी गांव के लालदेव शाह का पुत्र संजीव शाह के रूप में की गई है।

पहले गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद हुई कार्रवाई

एसपी विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष 6 दिसंबर की रात हुई इस डाका कांड में पूर्व में भी 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पूछताछ के आधार पर इन दोनों अपराधी का नाम भी सामने आया था। जिसकी गिरफ्तारी बांकी थी। रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वे लोग अपने घर पर छुपे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

6 दिसंबर की रात हुई थी सिनेमा हॉल कारोबारी के यहां डाका

बता दे, शहर के पंजाबी कॉलोनी के पास स्थित भोला टॉकीज नामक सिनेमा हॉल के कारोबारी के घर घुसे बदमाशों ने करीब 30 लाख का गहना समेत नगद राशि आदि की लूट कर ली थी। पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था पूर्व में पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इस कांड का सफल उद्भेदन भी किया था। हताजबकि सोना बेचने वाले बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!