Samastipur;मुजफ्फरपुर की टीम ने 5-4 से पटोरी को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
Samastipur;समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को यंग राइजिंग स्टार पटोरी द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबाल मुकाबले में बाबू एफसी मुजफ्फरपुर ने यंग राइजिंग पटोरी को 5-4 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पटोरी के गोलकीपर अनुज कुमार को एवं बेस्ट इलेवन का पुरस्कार बाबू एफसी के आशीष कुमार को दिया गया।
खेल का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद पटोरी के मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन वार्ड पार्षद विजय पासवान समाजसेवी जितेंद्र राय दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के प्रथम गोल रहित हाफ में दोनों टीम ने काफी आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के गोलपोस्ट पर कई सुनहरे मौके बनाए लेकिन किसी भी टीम को गोल करने में सफलता प्राप्त नहीं हुआ। मध्यांतर के बाद दूसरे हाफ में भी एक दूसरे पर हमले करते रहे लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही दोनों टीम को कोई भी सफलता प्राप्त नहीं हुआ।
निर्णायक मंडल ने पेनल्टी आउट से मैच का निर्णय निकाला जिसमें बाबू एफसी मुजफ्फरपुर ने 5 एवं यंग राइजिंग पटोरी ने 4 गोल करने में सफलता पाई। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। निर्णायक की भूमिका मणिग्रीव कुमार, पहलाद ठाकुर एवं रविंद्र कुमार ने निभाया। मौके पर राजेश कुमार समीर, तरुण प्रकाश, संतोष चौधरी, अमित रंजन, पंकज ठाकुर, सहेन्द्र राय, अनिल कुमार मितलाल, अभिनाश झा, डॉ आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार मंटू, चंदेश्वर राम, दीपक कुमार, विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।