Sunday, November 24, 2024
Samastipur

Samastipur;अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नौकरी से दिया इस्तीफा,मचा हड़कंप

Samastipur। सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा हर दिन नए-नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं और उनके निर्देश के बाद जिला स्तर के अधिकारी लगातार विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक ने अधिकारी पर जांच के नाम पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

 

पीड़ित प्रधानाध्यापक शिवजी मिश्र का कहना है कि 3 जुलाई को वह स्वीकृत अवकाश पर थे। बाबजूद विद्यालय जांच के क्रम में लालबाबू दास जो प्रखंड साधन सेवी पीएम पोषण योजना के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को गलत रिपोर्ट सौंपी। जिस रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उनके और विद्यालय के एक अन्य शिक्षक का वेतन बंद कर दिया गया।

 

 

 

 

 

 

शिक्षक का कहना है कि वह पिछले 20 वर्षों से शिक्षा विभाग को सेवा देते आ रहे हैं। दुर्भावना से ग्रसित होकर उस अधिकारी के द्वारा गलत आरोप लगाया गया है। जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है। प्रधानाध्यपक का कहना है कि उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी 5 जुलाई को पत्र लिखकर उनसे न्याय की गुहार लगाई बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गई। इसलिए उन्होंने नौकरी से रिजाइन देने का फैसला किया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!