Monday, January 6, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आरती गाए,जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय

समस्तीपुर;हसनपुर बाजार रेलवे स्टेशन रोड स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में सालों भर हर रोज संध्या आरती होती है। शनिवार को भी मंदिर परिसर पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्थापित माता के संगमरमर की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर आरती गायन किया। इस दौरान माता के जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा।‌ बताया जाता है कि पिछले 60 सालों से इस मंदिर में माता दुर्गा की पूजा-अर्चना होती है। पहले यहां माता के प्रतिमा को रूप देकर पूजा अर्चना शुरू की गई थी।

बाद में चलकर स्थानीय लोगों व बड़े व्यवसायियों के सहयोग से भव्य मंदिर का भी निर्माण किया गया। साथ ही इस मंदिर में मां दुर्गा, लक्ष्मी व सरस्वती के संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई। उस दिन से यहां माता के भक्त अपनी मुरादें लेकर दरबार में आते हैं और झोली भरकर जाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!