Thursday, January 9, 2025
Indian RailwaysSamastipur

Samastipur-Darbhanga railway section:15 अगस्त तक किशनपुर-रामभद्रपुर रूट पर शुरू हो सकता है ट्रेनों का परिचालन

Samastipur-Darbhanga railway section:समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए दोहरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच छह किलोमीटर में चल रहे दोहरीकरण का कार्य अपने अंतिम व तीसरे चरण में है। जिसे तेजी से पूरा करने का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि कार्य की गति को देखते हुए किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच इस वर्ष 15 अगस्त तक दोहरी लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। दोहरी लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से जहां ट्रेनों के परिचालन को गति मिलेगी। वहीं इससे रेल यात्रियों को खासा लाभ होगा। उनका दरभंगा जाने का समय काफी कम लगेगा। इसको लेकर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि रामभद्रपुर यार्ड का काम अंतिम चरण में है। इसी महीने यहां का काम पूरा करने के बाद सीआरएस को निरीक्षण के लिए आमंत्रण भेजा जाएगा। वहीं सीआरएस के ओके के बाद इन स्टेशनों के बीच ट्रेनों का विधिवत परिचालन शुरू हो जाएगा। बताया गया कि समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण तीन चरणों में पूरा कराया जा रहा है। पहले चरण में समस्तीपुर-किशनपुर दोहरीकरण का कार्य पूरा कर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। वहीं दूसरे चरण में दरभंगा-थलवारा के बीच कार्य पूर्ण होने पर परिचालन शुरू है। अब तीसरे चरण में किसनपुर-थलवारा के बीच कार्य चल रहा है।

किशनपुर-थलवारा के बीच तीन चरणों में बांटा गया काम बताया गया कि किसनपुर-थलवारा स्टेशन के बीच बागमती व करेह नदी पर दो बड़े पुल के साथ ही पांच और बड़े-बड़े पुल का निर्माण होने के कारण कार्य में देरी हो रही थी। जिस कारण करीब 18 किलोमीटर के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए तीन चरणों में बांटा गया। इसमें किसनपुर-रामभद्रपुर के बीच काम जारी है।

^समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड दोहरीकरण के क्रम में किशनपुर-रामभद्रपुर सेक्शन का काम अंतिम चरण में है। इस माह इसे पूरा कर सीआरएस से निरीक्षण कराया जाएगा। यहां 15 अगस्त तक परिचालन शुरू हो सकता है। अब राभद्रपुर-हायाघाट व हायाघाट -थलवारा के बीच दोहरीकरण का कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा। – आलोक अग्रवाल, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल

बताया गया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड दोहरीकरण में अभी राभद्रपुर-हायाघाट व हायाघाट-थलवारा के बीच दोहरीकरण के निर्माण का कार्य बांकी है। जिसके बाद ही समस्तीपुर-दरभंगा के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा होगा। अभी सेक्शनवाइज काम पूरा कर परिचालन शुरू कराने से यात्रियों की परेशानी कम रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!