Thursday, January 9, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;NH-28 पर बाइक और कार में टक्कर,1 की मौत,दो की स्थिति नाजुक

समस्तीपुर के मूसरीघरारी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली NH-28 पर सोमवार रात बाइक और कार के बीच हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो मित्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ही चकहबीब गांव के पवन पासवान के 23 वर्षीय पुत्र राजू पासवान के रूप में की गई है। जबकि जख्मी इसी गांव का मिथिलेश कुमार और अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है।

 

हादसे के बाद सदर अस्पताल में जुटे लोग
जख्मी दोनों मित्र का उपचार मुसरीघरारी के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उधर घटना की सूचना पर मुसरीघरारी की पुलिस ने मृतक राजू के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा है।घटना के संबंध में बताया गया है कि राजू पासवान के घर में मंगलवार रात सत्यनारायण भगवान की पूजा थी।

पूजा खत्म होने के बाद परिवार के लोगों ने उसे प्रसाद वितरण को कहा लेकिन राजू अपने दो अन्य मित्रों के साथ यह कहते हुए घर से निकला कि वह टहल कर आ रहा है ।लेकिन इसी दौरान अकलू चौक के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। हल्लाह होने पर जुटे लोगों ने तीनों जख्मी को मुसरीघरारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान राजू की मौत हो गई। जबकि मिथिलेश और अभिनंदन का उपचार चल रहा है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।इस मामले में एक यूडी केस दर्ज की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!