समस्तीपुर:फिर एक युवक का शव पंखे से लटका मिला:प्रेम प्रसंग की जताई जा रही आशंका
समस्तीपुर एक दिन पहले एक बैकरी संचालक का शव पंखे से लटकटा मिला था आज फिर से शहर के ताजपुर रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर एक के एक मकान से सोमवार को मोबाइल मैकेनिक का शव पंखे से लटकता मिला है। मैकेनिक की पहचान जिले वारिसनगर थाने के गोही गांव के महबूब हसन के पुत्र बाबू रेहान उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है। नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, पुलिस ने युवक के साथ रहने वाली एक युवती को हिरासत में लिया है।
पत्नी का आरोप- प्रेमिकाओं ने कराया हत्या
बताया गया कि युवक शादी शुदा है। उसकी पत्नी अलिया खान अपने दो बच्चे के साथ वारिसनगर में रहती है। जबकि, रेहान प्रोफेसर कॉलोनी में डेरा लेकर रहता है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या उसके प्रेमिकाओं ने की है। मृतक की पत्नी के अनुसार पुलिस ने अभी आरती नामक युवती को हिरासत में लिया है। जबकि, इससे पूर्व किरण व काजल नामक लड़की भी उसके पति के साथ रहती थी। अलिया के अनुसार रविवार को गैस सिलेंडर खत्म हो जाने के कारण वह पैसा के लिए पति को फोन की थी। दोपहर में उनसे बात हुई फिर उनका फोन बंद मिलने लगा। सुबह नगर थाने से फोन गया कि मुन्ना मर गया है।
एक युवती को हिरासत में
पत्नी अलिया खान का आरोप है कि उसके पति की हत्या उसके साथ रहने वाली प्रेमिका ने की है। चुंकी वह जब भी समस्तीपुर आती थी और पति से डेरा पर चलने को कहती थी तो आरती नामक लड़की मना कर देती थी।
नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने कहा कि पहली नजर में मामला संदिग्ध है। एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।