समस्तीपुर:स्कूल की छत गिरने से 3 बच्चे घायल, प्रशांत किशोर बोले-शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने के पीछे सरकार की सोची-समझी रणनीति
समस्तीपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजिदपुर में चलती क्लास के दौरान जर्जर छत गिरने से तीन बच्चे घायल हो गए। बिहार के शिक्षा व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां शिक्षा व्यवस्था के ध्वस्त होने के पीछे सिर्फ शिक्षकों की गुणवत्ता नहीं है। यहां की सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है। तभी तो लोग मजदूरी के नाम पर, आरक्षण के नाम पर, धर्म के नाम पर हमेशा वोट देते रहेंगे। बिहार में लोगों के बच्चे शिक्षित हो जाए, तो नेता भला कैसे चुनाव जीतेंगे। ये सोची-समझी रणनीति है।
समतामूलक शिक्षा नीति बनाने के चक्कर में हर गांव-पंचायत में खोले स्कूल: प्रशांत
रोसड़ा प्रखंड में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि समतामूलक शिक्षा नीति बनाने के चक्कर में सरकार में पिछले 5 से 10 सालों में स्कूलों में पढ़ाई हो रही है या नहीं, शिक्षक हैं या नहीं इसकी चिंता नहीं है। हर गांव, हर पंचायत में विद्यालय खोल दिए हैं। बिहार में पूरी शिक्षा व्यवस्था उत्क्रमित विद्यालय और नियोजित शिक्षकों के आधार पर चल रही है। इसका असर ये हुआ कि जहां बिल्डिंग है वहां शिक्षक नहीं है, जहां शिक्षक है वहां बिल्डिंग नही है, जहां दोनों है वहां बच्चे नहीं है।
बता दें कि प्रशांत किशोर बीते 252 दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं इन दिनों रोसड़ा व हसनपुर प्रखंड में हैं। प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक सफर तय कर लोगों को वोट की ताकत के बारे में बता रहे हैं।