समस्तीपुर;25 दिन पहले भी शिव मंदिर में की थी चोरी,दुबारा चोरी करता पकड़ा गया चोर ने खोला सारा राज
समस्तीपुर के पटोरी थाना इलाके के गोरगामा गांव स्थित शिव मंदिर में चोरी करने आए चोर को लोगों ने पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी।
गौरतलब है कि 25 दिन पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी। जब लोगों ने चोर से पूछताछ की तो उसने यह कबूल किया कि चोरी की घटना को इसने ही अंजाम दिया था। एक लाख से अधिक का सामान की चोरी हुई थी। पीतल का मुकुट, कुंडल, दान पेटी में रखी नगद इत्यादि की चोरी की गई थी।
चोर ने ग्रामीणों को बताया कि पटोरी पुरानी बाजार के एक बर्तन दुकान में उक्त सामग्री को उसने बेच दिया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर उक्त दुकान में जाकर पूछताछ की तो दुकानदार ने सामग्री खरीदने की बात को स्वीकार किया, दुकानदार का बताना है कि हमें यह नहीं पता था कि यह मंदिर से चोरी कर सामग्री बेचने आया है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम।
सूचना मिलने पर पटोरी थाने की पुलिस उक्त दुकान पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से चोर को मुक्त करा कर उसे हिरासत में ले लिया और थाना ले गई। चोरी की सामान खरीदने वाले दुकानदार से भी पूछताछ कर रही है । हिरासत में लिए गए चोर का पहचान मोहनपुर ओपी क्षेत्र के जौनापुर गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है।