Saturday, December 28, 2024
Patna

RJD का BJP पर पोस्टर वार,”भाजपा में आइए, दाग धुलाइए, फिर मंत्री से उपमुख्यमंत्री तक बन जाइए

RJD का BJP पर पोस्टर वार।बिहार में सियासी बयानबाजी के साथ-साथ पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच आरजेडी ने एक पोस्टर लगाया है। जिसमें बीजेपी को वॉशिंग मशीन बताया है। पोस्टर में एक वॉशिंग मशीन दिखाई गई है। साथ ही वॉशिंग पाउडर का पैकेट भी दिखाया गया है। पैकेट पर लिखा है मोदी वाशिंग पाउडर। इस पोस्टर के जरिए आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

पोस्टर के जरिए राजद का बीजेपी पर वार

ये पोस्टर आरजेडी के प्रदेश महासचिव (व्यवसायिक प्रकोष्ठ) प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है। पोस्टर में लालू यादव, राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े नेताओं की फोटो लगी है। पोस्टर में लिखा है। भाजपा में आइए, सब दाग धुलाइये…मंत्री, मुख्यमंत्री तक बन जाइए।
इस पोस्टर के जरिए राजद ने बीजेपी पर चुटकी लगी है।

 

एनडीए में शामिल अजित पवार

आपको बता दें। कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक जनसभा में शरद पवार की पार्टी एनसीपी को भष्ट्राचार में लिप्त बताया था। और अजित पवार पर करोड़ों के घोटाले का आरोप मढ़ा था। लेकिन हाल ही में अजित पवार अपने कई विधायकों के साथ बागवत कर एनडीए में शामिल हो गए और और फिर उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया। साथ कई विधायकों को मंत्री पद दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!