BPSC 69th preliminary exam:प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,जानिए एग्जाम से जुड़ी पूरी जानकारी
BPSC 69th preliminary exam:बीपीएससी 69 वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई यानी आज से लिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
33 सीटों की वृद्धि की गई
बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 33 सीटों की वृद्धि की गई है। इसकी जानकारी आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने गुरुवार को सूचना जारी कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक के 17, काराधीक्षक के 4, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां एवं समकक्ष के एक, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 5 और गृह विभाग के पुलिस उपाधीक्षक परिचालन के 2 पदों की रिक्ति आयोग को मिली है। इसके साथ ही 33 पदों के वृद्धि होने से अब 379 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद के लिए उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2022 से, जबकि वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, वित्त विभाग के लिए एक अगस्त 2016 से उम्र की गणना होगी।ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपये अतिरिक्त बायोमिट्रीक जांच शुल्क का भुगतान करना होगा।
कंबाइंड परीक्षा के तौर पर हो रही 69वीं BPSC-PT
यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी। जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं।
क्या होगी आयु सीमा
इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष, बीसी और इबीसी के लिए 40 और एससी व एसटी के लिए 42 वर्ष निर्धारित की गई है। सरकारी सेवकों को सेवा में आने के बाद इन परीक्षाओं में बैठने के अधिकतम पांच अवसर ही मिलेंगे।
ये रखी गई है योग्यता
बीपीएससी के 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक पास होना अनिवार्य है।
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के पदों के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से एक स्नातक।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र और श्रम व समाज कल्याण में से एक में स्नातक डिग्री 50 फीसदी अंक के साथ।
पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेशन इंजीनियरिंग एवं संचार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें इलेट्रॉनिक संचार की विशेषता हो में से एक में स्नातक होना जरूरी है।
69वीं BPSC से OTR सिस्टम लागू
बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अब एक बार रजिस्ट्रेशन कर आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा OTR सिस्टम लांच किया गया है। एक बार रजिस्ट्रेशन करवा लेने पर वह परीक्षार्थी का स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर हो जायेगा। जिसके आइडी और पासवर्ड से लॉग इन कर आगे वह आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकेगा।
क्या होता है, OTR सिस्टम जानिए
OTR सिस्टम वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम(One Time Registration) होता है।
इस प्रक्रिया से छात्रों को बोर्ड किसी भी भर्ती में दुबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होती है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) समेत देश के कई आयोग ओटीआर सिस्टम की पहले ही शुरुआत कर चुके हैं। अब इस बार से बीपीएससी ने भी इस सिस्टम हो शुरू कर दिया है।