Friday, January 10, 2025
Patna

Rajgir Malmas Mela;सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी का हुआ ऑडिशन टेस्ट,26 का हुआ चयन

Rajgir Malmas Mela;राजगीर मलमास मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में 44 स्कूलों के प्रतिभागी शामिल होंगे। सामाजिक सुरक्षा विभाग सहायक निदेशक गायत्री कुमारी ने बताया कि मंगलवार को 40 स्कूलों के प्रतिभागियों को ऑडिशन टेस्ट कराया गया। इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 26 स्कूलों के प्रतिभागियों का चयन किया गया। मलमास मेले में नौ दिन कला-संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा तो 18 दिन  जिला प्रशासन के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे व  स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम किया जायेगा।

 

सहायक निदेशक ने बताया कि 12 जुलाई को टाउन हॉल में होने वाला ऑडिशन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 14 जुलाई को कराया जायेगा। इसमें संबंधित निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों और स्थानीय कलाकारों से जिला प्रशासन द्वारा अनुरोध किया गया है कि वे टाउन हॉल में 14 जुलाई को 10 बजे उपस्थित होकर स्क्रीनिंग (ऑडिशन) में भाग लें। ताकि, मलमास मेला में आये श्रद्धालुओं को मनोरंजन की सुविधा मिल सके।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!