Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे बारिश;झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी: दो घंटे की बारिश से अस्पताल में हुआ जलजमाव

समस्तीपुर मे बारिश;समस्तीपुर में मंगलवार दोपहर हुई दो घंटे की बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है। शहर के कई सड़कों पर जलजमाव लग गया है। वहीं सदर अस्पताल परिसर झिल बन गया है। जिससे मरीजों को इमरजेंसी तक पार कर के आना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। उधर शहर के स्टेशन रोड, बंगाली टोला, केंद्रीय विद्यालय रोड में भी जलजमाव हो गया है। हालांकि दो घंटे की इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लोग इस मानसून झमाझम बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

बताया गया है कि दोपहर करीब 12.30 बजे से शहर और आसपास के इलाके में गरज के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। हालांकि बारिश बंद होने के बाद लोग उमस भरी गर्मी का एहसास कर रहे हैं।

सदर अस्पताल परिसर में जलजमाव

पिछले दो घंटे से हो रही बारिश के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी, और पीकू वार्ड के सामने एक फीट तक पानी लग गया है। बताया गया है कि सदर अस्पताल को मुख्य नाला को जो जोड़ना वाला सहायक नाला जाम है। जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि डीएस डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि कुछ देर मे पानी निकल जाएगा। हाल ही में नाले की सफाई कराई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!