Wednesday, January 8, 2025
Indian RailwaysSamastipur

Railway News;अब से शाहपुर पटोरी स्टेशन पर रूकेगी पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस

Railway News;बरौनी व बेगूसराय के लोगों को शाहपुर पटोरी जाने के लिए रेलवे से एक और विकल्प मिला है। रेलवे ने पाटलिपुत्र से सहरसा के बीच चलने वाली जनहित एक्सप्रेस को शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव स्वीकृत किया है। हालांकि शुरुआत में जनहित एक्सप्रेस का शाहपुर पटोरी में शुरू किए जाने वाला यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सहरसा और पाटलिपुत्र के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी सं. 13205/13206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहर सा जनहित एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के शाहपुर पटोरी स्टेशन पर 11.07.2023 के प्रभाव से प्रयोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जनहित एक्सप्रेस 02.30 बजे शाहपुर पटोरी स्टेशन पहुंचकर 02.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!