Wednesday, January 8, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

Railway News;भारी बारिश के कारण जननायक, जनसाधारण एक्सप्रेस सहित 15  ट्रेनों का परिचालन रद्द,देखे लिस्ट

Railway News:सोनपुर: उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ  गया है। इसलिए संरक्षा के मद्देनज़र  निम्नालिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया गया है –

1. दिनांक 10.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

2. दिनांक 10.07.23 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

3. दिनांक 10.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

4. दिनांक 10.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 गंगा सतलूज एक्सप्रेस का अमृतसर के बजाए लक्सर से खुलेगी ।

 

5. दिनांक 10.07.23 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13307 धनबाद-फिरेाजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

6. दिनांक 10.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमूना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

7. दिनांक 10.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

8. दिनांक 10.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

9. दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

10. दिनांक 10.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

11. दिनांक 10.07.23 को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

12. दिनांक 10.07.23 एवं 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

13. दिनांक 12.07.23 एवं 13.07.23 को बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

14. दिनांक 12.07.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

15. दिनांक 12.07.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!